आयकर विभाग ने चुनाव आयोग से आप का पार्टी का दर्जा रद्द करने को कहा; फर्जी ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने का आरोप

आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी का राजनैतिक दल का दर्जा वापिस लेने के लिए चुनाव आयोग से कहा है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, विभाग ने पार्टी को मिले 27 करोड़ रुपए के चंदे की गलत और फर्जी ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने पर आप के खिलाफ इस कार्रवाई की सिफारिश की है। आयकर विभाग ने यह रिपोर्ट पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले दी है,

जहां आप चुनाव में जीत का दावा कर रही है। विभाग ने कहा कि गलत और फर्जी ऑडिट रिपोर्ट्स 2013-14 और 2014-15 में फाइल की गई थीं और इसलिए आप का एक ट्रस्ट और पार्टी के तौर पर रजिस्ट्रेशन फिर से जांचने पर खारिज किया जा सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोपों को पंजाब और गोवा में वोटिंग से पहले बीजेपी की गंदी साजिश करार दिया है। पार्टी का कहना है कि क्योंकि पंजाब और गोवा दोनों जगह लोग आप के लिए वोट दे रहे हैं, इसलिए बीजेपी हार के डर में ऐसा कर रही है। आयकर विभाग की रिपोर्ट में आप के बैंक स्टेटमेंट्स, उसकी वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी और चुनाव आयोग को सौंपी गई सूचनाओं में अंतर दर्शाया गया है। आयकर विभाग की यह रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट में राजनैतिक फंडिंग की सफाई से जुड़े प्रावधानों की घोषणा के बाद आई है, जिसके तहत व्यक्तिगत दान पर 2000 रुपए नकद की अधिकतम सीमा तय की गई है।

और पढ़ें