Canada Vs US Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद से ही ट्रंप कुछ देशों पर भारी टैरिफ लगाने की बात करते रहे हैं…इन देशों में चीन और कनाडा जैसे देश शामिल है…सत्ता में आने के कुछ दिन बाद ही ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था…और कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है… उनके इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान कनाडा को होने वाला है… ऐसे में कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है… उन्होंने 27 मार्च को बताया कि… कनाडा और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे… आर्थिक ओर सुरक्षा संबंध खत्म हो गए हैं…. न्यूज आउटलेट पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक… अमेरिका की यह ऑटो टैरिफ कनाडा की इकोनॉमी को गंभीर तरह से प्रभावित कर सकती है….