California Fire: अमेरिका (america) के कैलिफोर्निया (california) राज्य में आग का गुबार है…हवा में धुआं ही धुआं है… सांस लेने में घुटन है…7 जनवरी को लगी आग अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स (los angeles) में पहुंची और उसके बाद रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया…आग कितनी भयानक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है… कि ऐसी कभी कोई दूसरी घटना यहां सुनने को नहीं मिली थी… लेकिन जिस चिंता की बात हम कर रहे हैं…वो ये है कि अब ये और भी ज्यादा फैलने वाली है… लेकिन आखिर ऐसा हो क्यों रहा है… आग इतनी बेकाबू क्यों होती जा रही है… क्यों अमेरिका (america) नहीं बूझा पा रहा है इस आग को…सबकुछ समझेंगे इस वीडियों में.