Bihar Train Accident Updates: शुरुआती जांच रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि पटरियों में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की वजह पटरी में खराबी हो सकती है. सुनिए आप विधायक ने क्या कहा.
Buxar Train News: एक अधिकारी(cpro) ने बताया कि बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन(raghunathpur railway station) के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन(north east express train) के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस(north east express) ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही थी, तभी 11 अक्टूबर को पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन(raghunathpur train hadsa) के पास 21.35 बजे इसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। एएनआई से बात करते हुए, पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार(birendra kumar) ने कहा, “कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन ने उन्हें बचाया और गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स पटना(aiims patna) रेफर किया गया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेनों को दो रूटों से डायवर्ट किया जा रहा है…स्थानीय जिला प्रशासन से जानकारी मिली है कि करीब 50 लोग घायल हुए हैं…”