Bahraich Bulldozer News: यूपी (uttar pradesh) के बहराइच (bahraich) जिले में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई (bulldozer action) की गई। हालांकि, कार्रवाई शुरू होने से पहले ही लोग अपनी दुकानों और घरों को खाली करने लगे। इस बुलडोजर कार्रवाई (bahraich bulldozer action) में जिले के सराय जगना में स्थित करीब 23 अवैध भवनों-दुकानों को ध्वस्त किया गया। ये भवन सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे। बुलडोजर एक्शन (bulldozer action) के बाद वहां रह रहे लोगों ने क्या कहा सुनिए-