Surat Stone Pelting: गुजरात के सूरत में रविवार रात को जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। एक गणेश पंडाल में पथराव किया गया है, उस घटना से नाराज होकर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय ने भी सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। वहीं इस मामले में 30 से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार सुबह प्रशासन ने जहां से पथराव हुआ था, वहां से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है।
