Budget 2025: केंद्र सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी 2025 से शुरू (Budget Session 2025) हो रहा है… और 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman).. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट (Union Budget 2025) पेश करने वाली है… बतौर वित्त मंत्री … सीतारमण 8वीं बार ये बजट (Nirmala Sitharaman Budget) पेश करेंगी… हर बार की तरह 31 तारीख को पहले दोनों सदनों में पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण (President Speech) होगा और उसके बाद 1 फरवरी को राष्ट्रपति के हाथ से मीठा खा कर.. वित्त मंत्री.. सदन में साल का बजट (Budget 2025) पेश करने वाली … लेकिन इस बजट की कई सारी ऐसी बातें हैं जो खास रहने वाली है.. सबसे पहली ये कि ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा… और क्योंकि… इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार है तो… ये भी देखना होगा.. कि आखिर .. इस बार कैसे मोदी अपने सहयोगी दलों को खुश रखने वाले है…