Budget 2018: अपने ही बजट पर बरसे मोदी सरकार के मंत्री, कहा- राज्य की हुई अनदेखी

अरूण जेटली ने कल 2018 का बजट पेश कर दिया। इस बजट से जहां एक तरफ सरकार खुश है तो वहीं अन्य लोग नाराज है। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के साथ गठबंधन में शामिल आंध्रपदेश की तेलुगू देशम पार्टी के नेता ने मोदी सरकार के बजट के प्रति नाखुशी जाहिर की है। तेलुगू देशम पार्टी के नेता और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री वाईएस चौधरी ने गुरुवार (1 फरवरी)

को कहा कि सरकार के बजट में आंध्रप्रदेश के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बजट से वह नाखुश हैं। इस बजट में रेलवे जोन, पोलवरम परियोजना के लिए पूंजी, अमरावती के लिए पूंजी और कई लटके हुए मुद्दों को लेकर कुछ नहीं है। तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने इस बारे में इतना ही कहा कि वह तभी कुछ बोलेंगे जब बीजेपी उनके साथ गठबंधन नहीं रखना चाहेगी। इससे पहले बीजेपी नेताओं के उनके खिलाफ बोलने पर उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के बारे में मित्रतावश कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उनकी पार्टी को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।

और पढ़ें