बजट 2017: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- “सबका साथ, सबका विकास”

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी यानि कि मंगलवार को शुरु हो गया है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के साथ हुई थी। उन्होंने अपने भाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा िक भारत सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है। ये सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए काम कर रही है। वहीं नोटबंदी पर बोलते

हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नोटबंदी से सरकार ने कालेधन के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी और बैंकिंग से भी जनता को जोड़ने की कोशिश की। सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत विकास का काम कर रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने युवाओं की योग्यता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं और सरकार का 6 लाख दिव्यांगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है। साथ ही ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर किया, लोगों को घर दिए और जीने का सपना दिया। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब रेल बजट को आम बजट के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं बजट सत्र शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार के बजट से नई परंपरा की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि बजट सत्र जनहित के लिए हो और सत्र में चर्चा होनी चाहिए। वहीं बजट सत्र के दौरान सांसद ई अहमद को दिल का दौरा पड़ गया जिस वजह से उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा।

और पढ़ें