Mayawati Birthday: मायावती (mayawati) ने कहा गठबंधन (india alliance) करने से पार्टी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है और हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है और अन्य दल के फायदा पहुंच जाता है। इसलिए अधिकांश पार्टी बीएसपी (bsp) से गठबंधन कर चुनाव (election 2024) लड़ना चाहती हैं। मायावती (mayawati) ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने (mayawati) कहा कि लोगों को फ्री राशन का झांसा दिया। राशन देकर गुलाम बनाया जा रहा है।