Mayawati Nephew Akash Anand: राजस्थान में बीएसपी की कमान संभालेंगे मायावती के भतीजे आकाश, 2023 विधानसभा चुनावों पर नजर!

मायावती के भतीजे और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी आकाश आनंद के राजस्थान दौरे को राजनीतिक पंडित इसी कड़ी का हिस्सा मानकर चल रहे हैं। आकाश आनंद, बहन जी के छोटे भाई और बसपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आनंद कुमार के बेटे हैं…और लंदन से एमबीए करके 2017 में इंडिया लौटे हैं…उसी साल पहली बार मायावती ने उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू भी करवा दिया था…और 2019

लोकसभा चुनाव के दौरान जब इलेक्शन कमिशन ने बहन जी के चुनाव प्रचार पर दो दिन का बैन लगाया था, तब गठबंधन सहयोगियों अखिलेश यादव और अजित सिंह के साथ, आकाश आनंद ने ही रैलियों में शिरकत की थी…अब बारी खुलकर आकाश को स्काई इज द लिमिट वाली कहावत सच करने का मौका दिया जा रहा है…

और पढ़ें