पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF का एक जवान शहीद

पाकिस्तान से देर रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस फायरिंर में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर दूसरे दिन भी सीजफायर का उल्लंघन जारी है।

वहीं बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। इससे पहले पाक ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ा था। सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तानी फायरिंग का बीएसएफ और भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसमें अखनूर सेक्टर में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए थे।

और पढ़ें