सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसे में गई 42 लोगों की जान

सऊदी अरब में बड़ा हादसा सामने आया है. कम से कम 42 भारतीयों की मौत हो गई है. यह सभी भारतीय उमरा अदा करने के लिए सऊदी गए थे. सोमवार की सुबह बस में सवार होकर यात्री मक्का से मदीना जा रहे थे. तभी बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई और बस में आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा IST समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरिहात

के पास हुआ.

और पढ़ें