Arvind Kejriwal Live: दिल्ली के शराब घोटाला केस (delhi liquor policy scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) को आज कोर्ट (delhi high court) से फौरी राहत मिल गई। केजरीवाल (arvind kejriwal) के ऊपर से अब गिरफ्तारी का खतरा टल गया है।
