Brazil Plane Crash: ब्राजील की एयरलाइन Voepass न साओ पाउलो स्टेट के विनहेड सिटी में प्लेन क्रैश होने की पुष्टि की है, जिसकी क्षमता करीब 68 यात्रियों की थी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ब्राजील के साओ का है, साओ पाउलो राज्य में एक पैसेंजर प्लेन अचानक क्रैश हो गया। घटना में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि विमान में 62 लोग सवार थे जिनमें से सभी की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर विनहेड सिटी के पास गिर रहा है। इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। देखिये वीडियो
Brazilian airline Voepass has confirmed that a plane crashed in the city of Vinhedo in São Paulo state, with a capacity of about 68 passengers. According to reports, the incident took place in São Paulo, where a passenger plane suddenly crashed. The exact number of casualties is not yet clear, but local media claims that 62 people were on board, all of whom are feared dead. A video of the incident has also surfaced, showing the plane rapidly descending near Vinhedo city. This tragic accident has shocked everyone. Watch the video to know more.