ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनके घर में नजरबंद करने का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 का चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। यह मामला अब ब्राजील से निकलकर पूरे दक्षिण अमेरिका और अमेरिका तक चर्चा में है, खासकर तब जब अमेरिका और ब्राजील के बीच ट्रेड वॉर भी बढ़ रहा है।
