Brazil Flood: ब्राजील के कई शहरों में बाढ़ (Brazil Flood News) का पानी भर गया है और भूस्खलन जारी है. रियो ग्रांडे डो सुल (rio grande Flood) में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे शहर के बांधों और जल निकासी प्रणालियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. उत्तर अमेरिकी देश ब्राजील में भारी बारिश (Brazil Rain) के बाद आई बाढ़ ने कहर मचा दिया है. AFP की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि बाढ़ (Brazil Flood) के चलते 57 लोगों की मौत हो गई, 74 लोग घायल हैं, जबकि 67 लोग अभी भी लापता हैं.