BPSC का ‘वायरल कांड’, अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, अफसरों के हाथ-पांव फूले

Bihar paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है…. बिहार के कई जिलों में 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्ष ली गई है… इस परीक्षा में प्रदेश से करीब छह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे….. इस परीक्षा के लिए राज्य 38 जिलों में 1083 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे…. पटना में 83 केंद्र थे, जिन पर 55,710 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है….

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी….

और पढ़ें