BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर लगे पेपर लीक के आरोपों के बीच आयोग ने इस एग्जाम को रद्द करने से इनकार कर दिया है। पटना के एक सेंटर पर यह परीक्षा 4 जनवरी को दोबारा आयोजित होगी। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर सिर्फ कुछ ही प्रदर्शनकारी विरोध दर्ज करा रहे हैं और उनके जो आरोप हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं, उन प्रदर्शनकारियों के पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं। राजेश सिंह ने कहा कि आयोग को अन्य उम्मीदवारों से लगातार ईमेल मिल रहे हैं, जिसमें आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं हुई है।