BPSC Protest: BPSC छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर देश की सियासत गर्म है… अब तो नीतीश के अपने भी उनके खिलाफ हो गए हैं… बीते दिन NDA में शामिल चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर नीतीश का विरोध जता दिया…आगे पूरा उनकी कही बात बताएंगे… दरअसल BPSC की परीक्षाओं को लेकर कथित तौर पर धांधली के आरोप हैं और उसके बाद से ही बिहार में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है… दरअसल छात्रों की मांग है कि फिर से पेपर कराया जाए यानी रीएक्जाम.