BPSC Protest: छात्रों के समर्थन में सरकार को घेरते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यहां कोई सरकार है ही नहीं और जो सरकार हैं उन्हें होश नहीं है, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं और वह कोई भी मुद्दे पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री हमारे पत्र का भी जवाब नहीं देते, जो पेपर लीक हुआ है तो पेपर सबका रद्द होना चाहिए और दोबारा परीक्षा होनी चाहिए। एक सेंटर का पेपर रद्द करते हैं, लेकिन बाकि सेंटर का क्यों नहीं रद्द किया? जब हमारी सरकार थी तो युवा खुश थे, लेकिन आज उनके आंखों में आंसू हैं। यहां पर प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। ”