BPSC Protest: बिहार में चल रहे बीपीएससी छात्रों के प्रोटेस्ट ने नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है…कोचिंग अध्यापक खान सर ने प्रोटेस्ट स्थल पर पहुंच कर बड़ा ऐलान किया है… उन्होंने कहा है कि…हम लोग यहां ठंड में बैठे हैं…इसका पूरा श्रेय आयोग और सरकार को जाता है…और जब रि-एग्जाम का नोटिफिकेशन नहीं आ जाता… हम नहीं हटने वाले हैं.