बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में हड़ताल पर बैठे छात्रों की हालत गंभीर होती जा रही है…छात्रों की मांग 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की है…मामले पर विपक्षी नेता भी सरकार पर हमलावर हैं…छात्र परीक्षा में हुई धांधली की जांच चाहते हैं…इस वक्त परीक्षाओं में धांधली का होना
एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है.
कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कराने वाले खान सर ने बताया कि अभ्यर्थियों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है… कुछ छात्रों को छाती में संक्रमण हो गया है और किडनी की रिपोर्ट भी ख़राब आई है… तीन छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।