BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 बीपी परीक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच खबर यह भी है कि प्रश्न पत्र लूटने वाले हंगामा और अफवाह फैलाने वालों पर भी बीपीएससी (bpsc) में बड़ा फैसला हो सकता है। ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आयोग की तरफ से चेहरे के पहचान के आधार पर यह कार्रवाई की जाएगी। आयोग इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि निर्दोष अभ्यर्थी, जो परीक्षा नहीं दे सके उनके प्रश्न पत्र फाड़े गये उनके साथ न्याय हो।