Boycott Turkey In India: Pakistan से दोस्ती…तुर्किए को पड़ेगी महंगी? | Operation Sindoor. भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की (Turkey Boycott) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो चुका है. इसी कड़ी में जम्मू में बजरंग दल (Bajranag Dal) के कार्यकर्ताओं ने तुर्की के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन (Protest against Turkey) किया है. इसके साथ ही चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की भी मांग उठी है. कार्यकर्ताओं के हाथों में ‘बॉयकाट तुर्की’ (Boycott Turkey) और चीनी उत्पादनों पर बैन लगाने के बैनर नजर आ रहे हैं.