Indore Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में शनिवार रात हुई हिट एंड रन (Indore Hit and Run) की घटना सामने आई है। खजराना थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी नगर रोड पर बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार (Indore Car Accident) ने गलत दिशा से आकर स्कूटर को सामने से टक्कर मारी। इसमें दो लोगों की जान चली गई।