बात उन दिनों की है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी जो केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के लगातार हो रहे जुबानी हमलों से परेशान थी… ऐसे में राणे पर धड़ाधड़ केस दर्ज होने लगे…एक मामला बीएमसी ने भी दर्ज किया और ये जुड़ा था नारायण राणे के जुहू वाले बंगले से… बीएमसी ने राणे को नोटिस देकर कहा कि आपके भवन में फलां-फलां हिस्सा बिना अनुमति के बनाया
… और पढ़ें