Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने शुक्रवार को National Green Tribunal (NGT) द्वारा उन्हें अवैध मानते हुए एक आदेश पारित करने के बाद मुंबई के Madh-Marve क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) द्वारा अवैध करार दिए जाने के आदेश के बाद मध-मारवे में पांच फिल्म स्टूडियो का विध्वंस शुक्रवार को शुरू हुआ।