काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने शुक्रवार को सलमान खान, सैफ अली खान, तबू, नीलम, सोनाली बेंद्रे को 25 जनवरी को अदालत के सामने पेश होने को कहा है। वहीं इस केस से जुड़े दो अन्य मामलों में सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट ने जुलाई 2016 में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया
था जिसके खिलाफ राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। दरअसल सितंबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इन पांचों बॉलीवुड एक्टर्स ने दो काला हिरणों का शिकार किया था। उसी साल अक्टूबर में, बिशनोई समुदाय ने सलमान खान और बाकी शामिल लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद सलमान खान को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 5 दिन के अंदर उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था। सलमान पर आरोप था कि उन्होंने बिना लाइसेंस की बंदूक से काला हिरण का शिकार किया था। निचली अदालत ने इस मामले में दोषी करार देते हुए सलमान खान को दो अलग-अगल मामलों में एक और पांच साल की सज़ा सुनाई थी।
… और पढ़ें