रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर में रूस और तुर्की दोनों को ही एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, काला सागर में और तुर्की की चौखट के करीब रूस के 2 मुखौटा ऑयल टैंकरों पर किसी ने जमकर बारूद बरसाया है, जिसकी वजह से ये दोनों ही ऑयल टैंकर आग का गोला बन गए. तुर्की ने इस हमले की जानकारी दी है. तुर्की के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के मुताबिक, ये
दोनों ही ऑयल टैंकर खाली थी, जिन पर 28 नवंबर 2025 की रात को हमला हुआ था. इसके बाद, 29 नवंबर 2025 की सुबह फिर से किसी अनजान समुद्री ड्रोन ने इन जहाजों पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से ऑयल टैंकरों में ज़ोरदार धमाके हुए हैं. काला सागर में रूस से जुड़े जिन 2 जहाजों पर हमला हुआ है, उनका नाम कैरो और विराट है. इनमें से एक जहाज पर गैंबियन का झंडा लगा था. तुर्की की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद जहाजों के चालक दल को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं, इस हमले को लेकर तुर्की की मैरिटाइम अथॉरिटी का कहना है कि, ये जहाज तुर्की के बंदरागह से करीब 64 किलोमीटर दूर काला सागर में थे. इनमें पहला जहाज कैरो था, जिस पर 25 क्रू मेंबर सवार थे.
… और पढ़ें