Haryana Election 2024:हरियाणा में इन दिनों विधानसभा का चुनाव (haryana election) पीक पर है…सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत काम कर रही है… इस रणानीति में कभी बीजेपी (bjp) आगे निकल रही है… तो कभी कांग्रेस (congress) … हालांकि अभी कांग्रेस की पलड़ा भारी लग रहा है… क्योंकि बीजेपी के साथ पिछले 10 साल की एंटी इनकम्बेंसी है… और बगावती नेता…लेकिन सवाल ये है कि क्या बीजेपी में सच में बगावत है… या ये बीजेपी की रणनीति है.