BJP ने AAP पर साधा निशाना, कहा-‘सिसोदिया-सतेंद्र जैन झांकी, इनका सरगना Arvind kejriwal अभी बाकी है

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली(delhi) में आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) और बीजेपी (AAP and BJP) के बीच घमासान जारी है। बीजेपी मनीष सिसोदिया(bjp manish sisodia) के बहाने दिल्ली(delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साध रही है। अब बीजेपी(bjp) ने पोस्टर जारी किया है, जिसके माध्यम से पार्टी ने अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) पर निशाना साधा है।