अखिलेश यादव को सपा के गढ़ में मात देने को तैयार BJP, बिना Mulayam-Azam कैसे मुकाबला करेंगे टीपू?

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव को झटका लगा…सीट बीजेपी के खाते में गई। यूं तो नेताजी के निधन के चलते खुद अखिलेश यादव यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे, मगर हार तो हार ही होती है…ऐसे में अब मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को हर हाल में

जीतना, सपा प्रमुख की जरूरत भी है और मजबूरी भी…

और पढ़ें