बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कोई छेड़े तो जड़ दो थप्पड़

बीजेपी की सांसद पूनम महाजन ने कहा कि भारतीय महिलाओं को कभी न कभी यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसा उनके साथ पहले हो चुका है।महाजन ने बताया, “उस समय मैं कार अफोर्ड नहीं कर सकती थी तो वर्सोवा से वर्ली तक क्लास के लिए ट्रेन से जाती थी। लेकिन जब मुझे अवांछित तरीके से देखता था तो मैं खुद को बेचारी नहीं महसूस करती

थी। इस दुनिया की हर औरत खासकर भारत में इसका सामना करती हैं।” पूनम महाजन ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि राजनीति में औसतपना (मीडियाक्रिटी) पुरुष बर्दाश्त कर सकते हैं, महिलाएं नहीं। महाजन ने कहा, “औसतपना महिलाओं को शोभा नहीं देता। हमें शक्ति की जरूरत है और हमने ये दिखाया है।”

और पढ़ें