Biplab Deb On Rahul Gandhi: पिछले दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा (Haryana) के किसानों के साथ धान की रोपाई करते हुए दिखे थे… उनकी किसानों के साथ फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुआ था… इस दौरान बीजेपी सांसद (BJP MP) बिप्लब देब (Biplab Deb) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है… उन्होंने कहा है कि… Rahul Gandhi ने खेती की इसलिए… हरियाणा में बाढ़ (Haryana Flood) आ गई है… सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है..
