बीजेपी सांसद ने उठाए नेतृत्व पर सवाल, कहा- हमारे काम करने के तरीके और सोच में ही खामी

उत्तर प्रदेश लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को सपा के हाथों करारी हाल झेलनी पड़ी। जिसके बाद हार के कारणों को लेकर बीजेपी के अंदर हलचल है। पार्टी के अंदरखाने से ही नेतृत्व के रवैये पर सवाल उठने शुरू हुए हैं। बीजेपी के सांसदों ने काम करने के तरीके और सोच में खामी पर हार का ठीकरा फोड़ा है। लोगों की निगाहें इस बाl की तरफ है

कि इन हार के बाद गाज किस पर गिरती है और आने वाले वक्त में पार्टी संगठन और सरकार को लेकर क्या रोडमैप तैयार करती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां हार के पीछे अति आत्मविश्वास, विपक्ष की रणनीति समझने में चूक को जिम्मेदार बताया है, वहीं सांसदो ने काम करने की शैली बदलने की मांग की है।

और पढ़ें