Ramnavmi Shobha Yatra: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान देश कई शहरों बवाल देखने को मिला है… कहीं पर लोगों ने मजार पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया… तो कहीं पर तेज लाउडस्पीकर बजाने को लेकर जमकर बवाल हुआ… यूपी के कानपुर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बवाल बढ़ गया…अब ये शांत होता नहीं दिख रहा है…असल, शोभा यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस और हिंदू संगठन आमने-सामने हैं…