Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस (congress) सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) के मणिपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (giriraj singh) ने कहा कि… “कुछ लोगों को राजनीतिक यात्रा करने की आदत हो गई है… लेकिन जब पश्चिम बंगाल में सरेआम हिंदू महिलाओं को सड़क पर पीटा जाता हो तो… युवराज की उस पर जबान नहीं खुलती और… न ही वे उस पर कोई बयान देते हैं… जब मणिपुर (manipur news) के हालात सुधर रहे हैं तो हालात बिगाड़ने जा रहे हैं…” | Rahul Gandhi News
