AAP पर जमकर भड़के BJP नेता Sudhanshu Trivedi, कहा-ये AAP का नेचुरल कैरेक्टर है

AAP Vs BJP: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “दिल्ली में चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही भ्रष्टाचार के स्मारक की हकीकत तार-तार होकर जनता के सामने आती जा रही है… आज जिस प्रकार का प्रदर्शन AAP के नेता सदन व एक मंत्री के द्वारा हुआ, वे जितना भी प्रयास कर लें परंतु शीश महल जो अरविंद केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है उसे बचा नहीं सकते… AAP

का नेचुरल कैरेक्टर है हमेशा अराजकता पैदा करना और इसलिए प्रधानमंत्री जी ने इन्हें ‘आप-दा’ कहा है… अरविंद केजरीवाल भारत के एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद खड़े होकर बिजली की तारे काटी थीं जो उनकी अराजक प्रवृत्ति का सबूत है…

और पढ़ें