हरिद्वार के खानपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पुलिस उस वक्त सकते में आ गई… जब पूर्व माननीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हाथ में राइफल लिए… खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंच गए… फिर क्या था स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरें सबकुछ बयां कर रही हैं.