Uddhav Thackeray से संपर्क कर रही है BJP, क्या NDA में करेंगे वापसी? | Election Results 2024

Election Results 2024: नतीजों (election result) के बाद देश में एनडीए (nda) की सरकार बनने जा रही है। अब खबर ये भी आ रही है कि बीजेपी (bjp) एनडीए में वापसी के लिए उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के संपर्क में है। एक केंद्रीय मंत्री को उद्धव (uddhav thackeray) से बातचीत में लगाया गया है। हालांकि बीजेपी (bjp) के सामने इसमें सबसे बड़ी चुनौती एकनाथ शिंदे (eknath shinde) को मनाना होगा।

इसके साथ ही शिंदे गुट (eknath shinde) के सांसदों का क्या स्टैंड होगा। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा (jp nadda) के आवास पर जब बैठक हुई तो ये कहा गया कि उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) को वापस एनडीए में लाया जाए क्योंकि एनडीए (nda) को कुनबा बढ़ाने की जरूरत है।

और पढ़ें