No Confidence Motion LIVE: मणिपुर हिंसा(manipur Incident) को लेकर केंद्र के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव(no confidence motion) पर आज दूसरे दिन की चर्चा हो रही है। इस दौरान सभी की नजरें राहुल गांधी(rahul gandhi) पर हैं। आज राहुल गांधी(rahul gandhi) मणिपुर हिंसा(manipur news) पर सरकार को सदन में घेरेंगे। वहीं सरकार की ओर से अमित शाह(amit shah), निर्मला सीतारमण(nirmala sitharaman) और स्मृति ईरानी(smriti irani) जवाब देंगे।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इन 75 सालों में कांग्रेस और उनके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं। एक है वंशवाद, दूसरा है भ्रष्टाचार, तीसरा है तुष्टीकरण। अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति हो रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे।
भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि क्विट इंडिया मूवमेंट के 5 वर्ष के बाद देश आज़ाद हुआ और उसके बाद राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनी लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद का घुन लग गया। इसके कारण राष्ट्र में जो सामाजिक न्याय होना चाहिए था वह नहीं हुआ। हमें आज फिर से क्विट इंडिया की तर्ज पर शपथ लेने की ज़रूरत है।