Rise of BJP and Atal Advani: सिनेमा और अंग्रेजी की वजह से बनी बीजेपी की अटल जोड़ी, लोकसभा में 2 से 301 सीटों का सफर

जो पार्टी देश के 18 राज्यों की सत्ता पर किसी ना किसी तरह काबिज हो…लोकसभा में जिसके 301 सीटें और राज्यसभा में सौ सांसद हों…उसके नेता के शब्दों में अगर डबल इंजन सरकार का डबल कॉन्फिडेंस नजर आए तो इसमें कोई ताज्जुब वाली बात नहीं है…एशिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बन चुकी बीजेपी के 18 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता हैं…दुनिया के सिर्फ 8 मुल्कों की पापुलेशन 18 करोड़ या

इससे ज्यादा है…मगर एक वक्त ऐसा भी था, इस पार्टी के लिए अपना अस्तित्व बचाए रखना भी मुश्किल था…लोकसभा में भगवा खेमा महज 2 सीटों पर जा सिमटा था और लग रहा था कि अब संघ परिवार की इस राजनीतिक शाखा का सूर्य अस्त हो चुका है…

और पढ़ें