Chandra Kumar Bose On Kangana: ‘नेता जी को चुनाव के यूज करना गलत’, बोले उनके पोते

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: मंडी से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के बयान पर सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को समझने के लिए उनके आदर्शो को समझना पड़ेगा। सुभाष चंद्र बोस भारत के प्रधानमंत्री जरूर थे पर वे अखंड भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। नेताजी अगर भारत आते तो भारत और बंगाल अखंड रहता, विभाजन कभी नहीं होता। कंगना को अपना

बयान देने पहले उनको इतिहास को जनना पड़ेगा।

और पढ़ें