BJP vs TMC: West Bengal में Mamata Government के खिलाफ BJP का 12 घंटे का बंद आज, जानिए पूरा मामला!

BJP vs TMC: BJP ने उत्तर बंगाल (west bengal rape case) में नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान(west bengal protest) किया है। ये है सिलीगुड़ी (Siliguri) का बस स्टैंड जहां लोग बसों का इंतजार कर रहे हैं।इस बंद(bjp Bandh Today) के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।