300 का आंकड़ा पार करने से पहले जब सहवाग ने सचिन से कहा- मैं मारूंगा छक्का

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज यानि 20 अक्टूबर का जन्मदिन है। वीरू आज 39 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन के अवसर  पर उनके साथी, संबंधी और फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।