Bihar Train Derail: बिहार के बक्सर में डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।।मालगाड़ी के इंजन के बाद की दो बोगियां बेपटरी हुई हैं। यह हादसा तब हुआ, जब ट्रेन को लूप लाइन में ले जाया जा रहा था।रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, मालगाड़ी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से फतुहा जा रही थी। एक डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए, जिसके बाद लोको पायलट को आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा और ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन के बेपटरी होने के कारण डाउन लाइन पर एक बार फिर परिचालन ठप्प हो गया है। इस हादसे के बाद नार्थ ईस्ट सीमांचल महानंदा समेत कई ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में बिहार के बक्सर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह दूसरी घटना है।
