Bihar SIR Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट (bihar voter list) को लेकर खासा बवाल मचा हुआ है। सिवान जिले की रहने वाली मिंता देवी (minta devi) पहली बार वोट डालने वाली हैं, लेकिन उनके वोटर ID में उम्र 124 साल लिखी गई है! अब आप सोच रहे होंगे – 124 साल? हां, प्रशासन का कहना है कि ये सिर्फ एक “टाइपिंग मिस्टेक” है, लेकिन विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है।