Supreme Court on SIR: बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद, सड़क और सुप्रीम कोर्ट में जमकर बहस चल रही है। विपक्षी पार्टियां लगातार इलेक्शन कमीशन और सरकार पर सवाल उठा रही हैं तो सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है। इस दौरान अदालत ने ये भी माना कि आधार कार्ड और वोटर आईडी नागरिकता के सबूत नहीं है। जबकि गड़बड़ियों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ये ड्राफ्ट सूची है, इसमें सुधार किया जाएगा।