बिहार (Bihar) में सियासी संग्राम के बीच भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) की सरकार 9 अगस्त को गिर गई। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल (governor) फागूलाल चौहान (phagulal Chauhan) से मिलकर अपना इस्तीफा (resignation) सौंप दिया। वहीं अब 10 अगस्त यानी आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद (Chief minister) की शपथ लेंगे। मालूम हो कि नीतीश कुमार 22 साल में आज
8वीं बार CM पद की शपथ लेने जा रहे हैं।आज शपथ समारोह में नीतीश कुमार के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव (tejaswi yadav) उपमुख्यमंत्री (deputy cm) पद की शपथ लेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 122 है। ऐसे में नीतीश कुमार का दावा है कि उनके पास 164 विधायकों और 7 पार्टियों का समर्थन है।दरअसल बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में आरसीपी सिंह मामले ने भाजपा और जदयू के बीच दूरियां और बढ़ा दीं। टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Telecom Operator Bharti Airtel) इस महीने 5G सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है और मार्च 2024 तक देश के सभी कस्बों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को 5G सेवाओं (5G services)का लाभ देगी। मंगलवार को भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और CEO गोपाल विट्टल ने यह भी कहा कि भारत में मोबाइल सेवाओं की कीमत बहुत कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि अगस्त से 5G लॉन्च करने का इरादा रखते हैं और बहुत जल्द पूरे भारत में इसका विस्तार करना चाहते हैं।
… और पढ़ें